• 2025-06-12

Deputy Commissioner Karn Satyarthi: बोड़ाम में डीसी ने सबर पहाड़िया परिवारों के साथ बैठक की

Deputy Commissioner Karn Satyarthi: जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बोड़ाम प्रखंड स्थित जिला परिषद भवन में सबर पहाड़िया परिवारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित शहद संग्रह केंद्र में बन रहे देशी शहद के ब्रांड की जानकारी दी।
डीसी ने सबर पहाड़िया परिवारों के द्वारा जीविकोपार्जन के लिए किए जा रहे रोजगार के साधनों की जानकारी ली। उन्होंने सभी परिवारों से मधुमक्खी पालन के साथ रोजगार के कई साधनों का प्रशिक्षण लेकर स्वालंबी बनकर आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए जागरूक किया।


बैठक में चिमटी पहाड़िया आंगनबाड़ी पेड़ के नीचे संचालित होने की जानकारी मिली। इस पर डीसी ने आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

पहाड़िया टोला के महिलाओं को संस्थागत प्रसव के दौरान अस्पताल ले जाने के दौरान पांच सौ से हजार रुपए वसूली की शिकायत ग्रामीणों ने की। इस पर डीसी ने जांच का आदेश देते हुए कार्यवाही का आदेश दिया।

डीसी ने ग्रामीणों के रोजगार के कई प्रकार के विकल्पों से जुड़कर रोजगार को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वालंबी बनाने के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।