• 2025-06-12

Jamshedpur Tata Motors Block Closure: टाटा मोटर्स जमशेदपुर में 13-14 जून को ब्लॉक क्लोजर, उत्पादन ठप होने से सहायक इकाइयों पर पड़ेगा असर

Jamshedpur: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्रबंधन ने 13 और 14 जून को 2 दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 15 जून रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है. इसिलए प्लांट 3 दिन बाद यानी सोमवार 16 जून को खुलेगा. इस संबंध में गुरुवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया. 31 जुलाई 2017 के समझौते के तहत प्रबंधन ने ब्लॉक क्लोजर लिया है. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत और कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल खत्म हो गया है, उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा, उन्हें काम पर आना होगा. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा.

टाटा मोटर्स प्लांट में लगातार 3 दिन वाहनों का उत्पादन पूरी तरह से ठप होने का सीधा असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में टाटा मोटर्स पर आश्रित कंपनियों पर पड़ेगा. आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 90 प्रतिशत कंपनियां सीधे टाटा मोटर्स पर आश्रित हैं. ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित श्रमिकों को ब्लॉक क्लोजर से पहले और बाद में ब्लॉक क्लोजर की अवधि के लिए कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जोयगी.