• 2025-06-12

Babulal Marandi: झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे जमशेदपुर पत्रकार

Babulal Marandi: सरकार से लोगों को अपेक्षा रहती हैँ, की वो जानता की सुरक्षा करेगा, चुंकि सुरक्षा के बगैर कोई भी देश तररकी नहीं कर सकता, 2014 से पहले देश के महानागरों मे बम्ब ब्लास्ट होते रहा हैँ, तब देश मे कुछ भी नहीं होता था ।
और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादों को उन्ही के भाषा मे जवाब देना शुरू किया, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, और यह स्पस्ट किया गया हैँ की आतंकवाद को उन्ही के ठिकानो मे घुस कर मारा जायेगा।
ऑपरेशन सिंदूर ख़तम नहीं बल्कि रोका गया हैँ, ना की समाप्त किया गया हैँ, चीन के सेना को भी मुंह तोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया, देश के अंदर हो रहे उग्रवादी घटनाओं पर भी मोदी सरकार ने बड़ी करवाई की, और देश मे 70 फीसदी उग्र वादी घटनाओं मे कमी आई हैँ और अगले वर्ष तक देश उग्रवाद मुक्त होगा, देश का विकास देश के अमन चैन पर निर्भर करता हैँ, और देश मे आज अमन चैन बढ़ रहा हैँ, और इस कारण देश मे निवेशक आ रहे हैँ और भारत की अर्थवयवस्था लगातार आगे जा रही हैँ, 

सुशाशन के मामले मे भी मोदी सरकार के कार्यकाल से पूर्व रोजाना देश मे घोटालों की चर्चा होती थी, जबकि 2014 के बाद ना खाएंगे और ना खाने देंगे की पॉलिसी को अपनाकर देश मे भ्रस्टाचार को ख़त्म किया हैँ, और जिन्होंने पूर्व मे भ्रस्टाचार किया था उनके घोटाले भी उजागर हो रहे हैँ , 

डिफेन्स के क्षेत्र मे पूर्व मे कई तकनिकी उपकरण बाहर से आयत किये जाते थे, लेकिन आज के दिन मे 60 प्रतिशत डिफेन्स सिस्टम भारत मे निर्माण हो रहा हैँ और अब भारत खुद विदेशों को डिफेन्स सिस्टम एक्सपोर्ट किया जा रहा हैँ, और भारत मे बने डिफेन्स सिस्टम के पराक्रम को दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा, 

मोदी सरकार मे देश के इंस्ट्राफ्राक्चर को लगातार बढ़ाया गया हैँ, और इसका ताज़ा उदहारण हैँ चेनाब ब्रिज हैँ, जो विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल हैँ, देश मे दो गुना एम्स खोला गया, देश भर मे एयरपोर्ट की संख्या तेज़ी से बढ़ाया गया, देश मे एन. एच सड़क समेत एक्सप्रेस वे समेत ग्रामीण सड़कों का भी लगातार विकास तेज़ गति से हुई, 

डिजिटल इंडिया के सपने को मोदी सरकार ने साकार किया, जब मोदी सरकार ने इसकी शुरुवात की थी तब विपक्ष ने इसका मज़ाक उड़ाया था लेकिन विश्व भर मे सर्वाधिक 46 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट भारत मे इस्तेमाल होता हैँ, इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक को डिजिटल माध्यम से मिल रहा हैँ, विगत 11 वर्षो मे 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया, बेघरों को घर, शौचालय, आयुष्मान योजना जैसी बड़ी योजनाओं को मोदी सरकार ने ही पूरा किया.

मोदी सरकर ने लगातार चौतरफ़ा विकास किया हैँ, खासकर कश्मीर, नार्थ ईस्ट के क्षेत्रों मे तेज़ी से विकास कार्य हुआ हैँ, पूर्व मे देश का अंतिम गावं कहे जाने वाले गावं को आज टूरिस्ट गावं कहा जाता हैँ.

झारखण्ड मे विदेशी घुसपैठियों को वर्तमान सरकार ना केवल बचाती हैँ बल्कि उन्हें बसा रही हैँ, जबकि जहां भाजपा की सरकार हैँ वहां अवैध घुसपैठ के खिलाफ कड़ी करवाई कर उन्हें बाहर निकाला जा रहा हैँ,