चांडिल : चांडिल स्थित सन्यासी आश्रम, जूना अखाड़ा की शाखा साधुबांध मठ में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियाँ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी हैं। श्रीमहंत इन्दिरानंद सरस्वती की देखरेख में हो रहे इस आयोजन की शुरुआत बुधवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ के महास्नान कार्यक्रम से हुई।
महंत विद्यानंद सरस्वती के सान्निध्य में सैकड़ों भक्तों ने वैदिक विधि-विधान से भगवान का स्नान कराया। स्नान के पश्चात भगवान ने मठ में आसन ग्रहण किया, जहाँ उन्हें वस्त्र, चंदन, फल एवं सुगंधित पुष्पों से भव्य रूप से श्रृंगारित किया गया और आरती उतारी गई। इस दौरान पूरा वातावरण "जय जगन्नाथ" के जयघोष से भक्तिमय हो गया।
इस पावन अवसर की आगे की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गई हैं —
25 जून को भगवान का नेत्र उत्सव और विशेष पूजन होगा।
27 जून को सुबह 10 बजे पूजन व आरती, दोपहर 12 बजे अटका प्रसाद का वितरण, और दोपहर 2 बजे भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी।
महंत विद्यानंद सरस्वती ने बताया कि इस वर्ष रथयात्रा को और भी भव्य रूप दिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुजन दिव्य आनंद का अनुभव कर सकें।