• 2025-06-11

Viral Video: ‘कलेक्टर के लिए नहीं रोका जाता ट्रैफिक’ रांची डीसी ने किस वायरल वीडियो पर दी सफाई?

Viral Video: भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर 9 जून को रांची में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो में बताया गया कि बारिश के बावजूद रांची डीसी (कलेक्टर) की गाड़ी (काफिला) पार कराने के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था. वाहन चालक बारिश में भींग रहे थे. इससे वे भड़क गए और ट्रैफिक पर तैनात पुलिस अधिकारी से भिड़ गए. दोनों के बीच काफी बहस हुई. एक मिनट चार सेकंड के इस वीडियो पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर एक्स पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता.

गलत तथ्य नहीं करें पेश-रांची डीसी

एक वायरल वीडियो पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा है कि इस तथाकथित वीडियो में कलेक्टर नहीं हैं, ना ही कलेक्टर की गाड़ी है. कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता है. अन्य कोई वीडियो को दर्शाते हुए गलत तथ्यों को कृपया पेश नहीं करें. आम नागरिकों में भ्रम की स्थिति पैदा नहीं करें.

एक मिनट चार सेकंड का है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में बारिश हो रही है. कई वाहन चालकों को ट्रैफिक पोस्ट पर रोका गया है. वे बारिश में भींग रहे हैं. आग्रह करने पर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी वाहन चालकों से कहते हैं कि कहीं नहीं जाना है. कम बोलिए. पानी हमको नहीं पड़ रहा है. पानी में ड्यूटी कर रहे हैं न. जब वाहन चालक कहते हैं कि वे थोड़े न ड्यूटी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तब पीछे जाइए. दोनों के बीच खूब बहस होती है. इस बीच सायरन की तेज आवाज आने लगती है. एक मिनट चार सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो पर रांची डीसी की सफाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा गया है कि ‘जब देश में गोरे अंग्रेजों का शासन था तब रांची शहर में बरसते पानी में कलेक्टर का काफिला गुजर जाने का जनता को इंतजार करना पड़ता था, फिर हमें आजादी मिल गई और भूरे अंग्रेजों के शासन में सब ठीक हो गया’. इसी वीडियो पर रांची डीसी की ओर से सफाई दी गयी है कि काफिला कलेक्टर का नहीं था. न तो गाड़ी कलेक्टर की थी. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता है.