• 2025-06-11

Inspirational Tree Planting: पारडीह में प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Inspirational Tree Planting: आज दिनांक 11 जून, 2025 को जेडीयू, जिला युवा मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में एवं राजन सिंह के सहयोग से मध्य विद्यालय पारडीह में प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव मौजुद थे।

उन्होेंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना था, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाना भी है।उन्होंने मध्य विद्यालय पारडीह की शिक्षिका से आग्रह किया कि विद्यालय के बड़े बच्चों को एक एक पौधे को संरक्षित करने की जिम्मेदारी दिया जाय ताकि सभी पौधे सुरक्षित रहें और वृद्धि करें।


इस अवसर पर जदयू जिला पदाधिकारियो एवं पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधियांे ने मिलकर छायादार व पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया।


इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, विकास साहनी, प्रेम सक्सेना, संतोष भगत, पिंटू सिंह, लालू गौड़, भवानी सिंह, संजय सिंह, दीपक गौड़, अमरेंद्र पासवान, अतुल सिंह, मनेश्वर चैबे, टुनटुन सिंह, बबलू गोप, सामु टोप्पो, अमित तिर्की, देव कुमार, आमीन तिर्की, बादल तिर्की, दुर्गा देवगम किसी के साथ मे विद्यालय प्रधानध्यापिका उपस्थित थे।