Saraikela: विश्व पर्यावरण माह के अंतर्गत सीआरपीएफ कैम्प 157 बटालियन के ग्राउंड में
वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 1500 पौधों का रोपण किया
गया। जिसमें आम, जामुन, कटहल, लीची, अशोक, नीम आदि पौधे शामिल थे।
यह कार्यक्रम डेलिकॉन बालज़ेर्स एवं उत्कर्ष इंटरप्राइजेज के सौजन्य
से आयोजित किया गया था। इंटक जिलाध्यक्ष के पी तिवारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157
बटालिय आदित्यपुर एवं जमशेदपुर पौधा रोपण का कार्य किया गया। इस संदर्भ में डिप्टी
कमांडेंट मनीष कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ
वातावरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि, यह
भविष्य आने वाले पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।कार्यक्रम में
मुख्य रूप से डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार, इंस्पेक्टर महापात्रा,एच
आर दीलिप चौधरी, आशिष कुमार, जेना लोजिस्टिक हेड, तारकेश्वर,
पिंटू
कुमार,अरुण कुमार एवं सीआरपीएफ जवान मौजूद रहें।