World Blood Donor Day: टीम पीएसएफ ने इस बार 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस को ( रक्त दें, उम्मीद दें, साथ मिलकर जीवन बचाएं- Give Blood, Give Hope- Together We Save Lives ) के तहत महिला सशक्तिकरण को किया समर्पित आनेवाला 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस, सभी रक्तवीरों के लिए एक गर्व का दिन है.
परन्तु हर एक रक्तदाता के वर्ष भर जब जब वह तीन माह के अंतराल में ( पुरुष ) एवं महिलाएं चार माह के अंतराल में रक्तदान करता है, उस उस दिन उनके लिए विश्व रक्तदाता दिवस होता होगा. यानी अगर ऐसा कहा जाएं तो भी ग़लत नहीं होगा, कि किसी रक्तदाता के लिए हर एक दिन विश्व रक्तदाता दिवस के समान ही है.
हो भी क्यूं ना, प्रतिदिन पुरे देश में लाखों लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है. प्रतिदिन ऐसे ही रक्तवीरों के स्वैच्छिक रक्तदान के चलते हर-दिन लाखों मरीजों को नया जीवनदान मिलता है.
अगर एक विशेष दिन की ही बात है तो टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन इस बार विश्व रक्तदाता दिवस को ( रक्त दें, उम्मीद दें, साथ मिलकर जीवन बचाएं- Give Blood, Give Hope- Together We Save Lives ) महिला सशक्तिकरण के नाम समर्पित करते हुए पहली बार 14 जून को जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर में सिर्फ और सिर्फ महिला रक्तवीरों के लिए शाम 4 बजे से 6 बजे तक एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.
उद्देश्य है महिलाओं को रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना. एक कहावत है ना, कि महिलाओं के पेट में कोई बात ज्यादा देर नहीं टिकता. इसी लिए जब कोई महिला रक्तवीर रक्तदान करते हैं, तो निश्चित तौर पर रक्तदान की खूबियां, रक्तदान से होने वाले फायदे, इसका सीधा प्रचार प्रसार अपने परिवार से होते हुए, समाज और कहीं ना कहीं देश पर रक्तदान जागरूकता का सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़ता है.
इसी लिए अब वो समय आ गया है जब रक्तदान जागरूकता का बीड़ा महिला रक्तवीरों को भी उठाना होगा. इसी लिए टीम पीएसएफ ने 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस को यादगार बनाने के लिए अल्पकालीन रक्तदान शिविर ( शाम बेला 4 बजे से 6 बजे तक ) जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित किया है. जिसमें 18 वर्ष की दहलीज को पार कर चुके सभी नारी शक्ति स्वरूपा को आमंत्रित किया गया है. इस पावन दिन पर रक्तदान करने वाले सभी नारी शक्ति को हाथों हाथ रक्तदान प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं मेमेटों देकर सम्मानित किया जाएगा.
अगर रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र में इस 10 M को फलों कर सकें तो निश्चित तौर पर एक बड़ा सकारात्मक परिणाम रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र में दिखाई देगा.
( M- Mother, M- Master, M- Manager, M- MLA, M- MP, M- Minister, M-Mukhiya, M- Maharaj/Maulana, M- Medical Representative/Doctor, सबसे महत्वपूर्ण M- Media. इन सबों के द्वारा किया गया रक्तदान या तो रक्तदान जागरूकता, कहीं ना कहीं व्यापक असर, रक्तदान जागरूकता अभियान में एक क्रांति ला सकता है._