• 2025-06-11

Lalu Prasad Yadav78th Birthday: लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन है,देश भर में लालू के समर्थक उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाया

Lalu Prasad Yadav78th Birthday: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन है देश भर में लालू के समर्थक उनके जन्मदिन को धूमधाम से मना रहे हैं.
इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिला में लालू विचार केंद्र झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में राजद सुप्रीमो का 78वां जन्मदिन मनाया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लालू यादव के समर्थक और अनुयाई जुटे कार्यक्रम का संचालन राजद के प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने की.
इस मौके पर 78 केक काटे गए. कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार राजेश रसिक ने अपने गीतों से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

वहीं लालू विचार केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि लालू यादव जन- जन के नेता हैं. उनके जन्मदिन को गरीबों और मजलूमों के साथ मनाने का अवसर मिला है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने लालू यादव के दीर्घायु होने की कामना की. वहीं उन्होंने देश में जाति जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही. साथ ही जाति आधारित आरक्षण लागू करने की मांग की है.