• 2025-06-11

Killing His Wife In Giridih: गिरिडीह मे पत्नी कि हत्या करने के बाद आरोपी पति गढ़ता रहा कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Killing His Wife In Giridih: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के झगरी गांव मे 26 साल के विवाहिता रुकसाना प्रवीण की मौत के बाद हत्या का आरोप उसके पति मोहम्मद अफजल अंसारी पर लगा.
जबकि आरोपी पति मोहम्मद अफजल इस दौरान खुद के बचाव मे कई मनगढंत कहानी गढ़ता दिखा. और इसी दौरान सदर एसडीपीओ जितवाहन को संदेह हुआ, तो की अफजल कहानी बना रहा है.
तो एसडीपीओ जितवाहन ने अफजल को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने का निर्देश मुफ्फसिल थाना प्राभारी श्याम किशोर महतो को दिया. इधर मृतका रुकसाना प्रवीण के शव को जिसने भी देखा की उसका शव खिड़की मे रस्सी से झूल रहा है.

तो आरोपी अफजल के बातो को झूठ ही माना, क्योंकि मृतका का शव जिस तरह से खिड़की मे रस्सी के सहारे झूल रहा था, ये साबित करने के लिए काफी था कि रुकसाना ने आत्महत्या नहीं कि, बल्कि उसकी हत्या किया गया.
लिहाजा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी पति बिहार के लखीसराय का रहने वाला था.
लेकिन दो साल पहले रुखसना से शादी के बाद वो घर बनाकर अपने ससुराल से कुछ दूर झगरी के समीप रहने लगा. यहाँ तक कि आरोपी अफजल के बहन बहनोई भी इसी झगरी मे भी रह रहे थे.
इधर रुकसाना के मायके वालो ने उसकी हत्या का आरोप उसके पति अफजल के साथ अफजल कि बहन रुबीना और बहनोई पर लगाया है.