सरायकेला (कांड्रा)।
सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा स्थित ऐतिहासिक हरिश्चंद्र विद्या मंदिर को लेकर चल रहा विवाद अब राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन तक पहुँच गया है। बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की और स्कूल पर फर्जी ट्रस्ट के जरिए कब्जा करने के गंभीर आरोपों से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें स्कूल की वर्तमान स्थिति और ट्रस्ट में हुए कथित हेरफेर की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने तत्परता दिखाई और तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक (DEO) से बातचीत कर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, और साथ ही स्कूल के संचालन को भी सुचारु बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।