• 2025-06-11

Raid In Giridih Jail : डीसी एसपी के नेतृत्व में गिरिडीह जेल में छापेमारी, खैनी, तम्बाकू, गुटखा बरामद, गायब मिली जेल सुप्रीटेंडेंट, डीसी ने लगाई फटकार

Raid In Giridih Jail : एभीबी : गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ओर एसपी डॉ. बिमल कुमार के नेतृत्व में बीती देर रात गिरिडीह के मोहनपुर स्थित केंद्रीय कारा (जेल ) में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी.
जेल में छापेमारी होने के बाद पुरे जेल में ह्ड़कंप मच गया. रात 1.30 बजे से शुरू हुई यह छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. इस दौरान पुरे जेल परिसर समेत हरेक वार्डो में सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान कई वार्डो से खैनी, तम्बाकू, गुटखा समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गए. जिसके बाद डीसी - एसपी काफी आक्रोशित दिखे ओर जेल प्रसाशन को कड़ी फटकार लगाई गयी.
हालांकि इस छापेमारी अभियान के दौरान एक बार फिर से जेल सुप्रीटेंडेंट हिमानी प्रिया गायब पायी गयी, जिसके बाद डीसी रामनिवास यादव ने उन्हें फटकार लगाई ओर जवाब देने को कहा.
बताया गया की जिला प्रशासन को लगातार यह शिकायत मिल रही थी की, गिरिडीह के केंद्रीय कारा में आपत्तिजनक सामाग्रियों की आपूर्ति की जा रही है, इसी सूचना के बाद डीसी - एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस छापेमारी अभियान में तमाम पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.