• 2025-06-11

Jamshedpur Murder: रिश्तों का खून, कोवाली में बेटे ने बुजुर्ग मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमशेदपुर के पास कोवाली थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय बेटे ने अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी। कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि यह खौफनाक वारदात रविवार रात को हुई, जब आरोपी श्रीनाथ भगत अचानक अपने ऊपर टोला स्थित घर पहुंचा। वहां बिना किसी उकसावे के उसने अपनी मां विनीता भगत पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने तुरंत बुजुर्ग महिला को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में रांची के रिम्स रेफर किया गया।

दुर्भाग्यवश, सोमवार शाम को विनीता भगत की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर आरोपी बेटे श्रीनाथ भगत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पड़ोसियों के अनुसार, श्रीनाथ मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता था, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों के बीच बढ़ती दूरी और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।