Ranchi: राजधानी
रांची के मेन रोड में होटल केन के बगल में स्थित एक घर में आज बुधवार की सुबह भीषण
आग लग गयी. घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान यह आग लगी है. आग की
लपटें इतनी भयावह थी कि पास में खड़े ई-रिक्शा को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस
अगलगी की घटना में ई-रिक्शा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये. आग योहन सुलेमान के
घर में लगी थी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझायी आग
अगलगी की सूचना मिलते ही फायर
ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया
गया. भयावह आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी थी. पूरा-पूरा घर धू-धू कर जल रहा था.
गमिनत रही कि इस घटना में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.