• 2025-06-10

Traffic Police By Giving Rose: गुलाब देकर यातायात पुलिस से विनम्र रहने का आग्रह

Traffic Police By Giving Rose: दोपहिया वाहन चालक संघ के संस्थापक सागर तिवारी के नेतृत्व में एक नई मुहिम चलाई गई जो यातायात पुलिस के लिए था । जमशेदपुर में लगातार यातायात पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमे किसी के साथ दुर्व्यहार करते,पैसे लेते और गाड़ी छीनते हुए सिपाही देखे जा रहे है .
जिसके बाद राज्यभर में जनता के भीतर पुलिस के प्रति नाराज़गी साफ़ नज़र आ रही है जिसको देखते हुए सागर तिवारी गुलाब फूल और छाछ लस्सी लेकर पहुंचे शहर के कई जगह और पुलिस को गुलाब देकर आग्रह किया कि जनता पुलिस के सहयोग से ख़ुद को सुरक्षित महसूस करते है .
लेकिन कुछ दिनों से जनता अपराधी से ज़्यादा पुलिस से डरने लगी है जो समाज के लिए ख़तरनाक साबित होगा इसलिए पुलिस प्रशासन जनता के साथ खड़ा होकर काम करे । 
सागर तिवारी ने कहा की हेल्मेट जाँच होना आवश्यक है ताकि जनता सुरक्षित रहे पर जनता के भीतर आक्रोश सही नहीं है । लगातार लोगो के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिससे प्रशासन और जनता के बीच दूरी बढ़ रही है .
और उसका नुकसान भी होगा आज हम सभी ने जाँच कर रहे पुलिस कर्मी से मुलाक़ात कर उन्हें जनता के साथ सही व्यवहार करने का आग्रह किए ताकि बड़ी घटना ना हो और आक्रोश ख़त्म हो सके ।
मुख्य रूप से धर्मबीर महतो,प्रदीप सिंह,विवेक झा,राकेश चौरसिया,नागमणि,नितेक शर्मा,अनुज सिंह आदि उपस्थित थे ।