5 जून को लिखे पत्र का नहीं मिला जवाब, तेजस्वी ने 9 जून को नीतीश समेत चिराग, मांझी और कुशवाहा को घेरा, पूछा – क्यों नहीं बढ़ा 65% आरक्षण और क्यों नहीं जोड़ा 9वीं अनुसूची में?
चिराग पासवान का बड़ा ऐलान: महागठबंधन के गढ़ से लड़ेंगे विधानसभा
बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 5 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र को टैग करते हुए एनडीए गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री ने उनके पत्र का जवाब इसलिए नहीं दिया क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था, या फिर यह उनकी आदत में शुमार हो गया है?
उन्होंने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं से भी सवाल किया कि आखिर आरक्षण सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कराया गया? तेजस्वी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री से यह मामूली मांग पूरी नहीं कराई जा सकती, तो ऐसे गठबंधन में इन नेताओं का रहना ही शर्मनाक है। उन्होंने मांग की कि नीतीश सरकार को आरक्षण पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।