• 2025-06-09

IAS Officers Summoned : शराब घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले दो IAS अफसरों पर गिरी गाज, जमशेदपुर और रामगढ़ DC को तलब

रांची: झारखंड के 38 करोड़ रुपये के चर्चित शराब घोटाले की जांच ने नया मोड़ लिया है। इस घोटाले का पर्दाफाश करने वाले वरिष्ठ IAS अधिकारी करण सत्यार्थी और फैज अक अहमद को एसीबी ने गवाह के रूप में नोटिस भेजा है। दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया गया है।

करण सत्यार्थी वर्तमान में जमशेदपुर के उपायुक्त हैं, जबकि फैज अक अहमद रामगढ़ जिले के डीसी के रूप में कार्यरत हैं। अपने-अपने कार्यकाल के दौरान दोनों अधिकारियों ने उत्पाद विभाग में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया था और कई आपत्तियां दर्ज की थीं। अब ACB की टीम इन अधिकारियों से पूछताछ कर घोटाले से जुड़े तथ्यों और सबूतों को और अधिक स्पष्ट करने का प्रयास करेगी।

अब तक इस घोटाले में कई उच्च पदस्थ अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। एसीबी ने पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे, संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह, जेएसबीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक सुधीर कुमार, वित्त महाप्रबंधक सुधीर कुमार दास तथा मार्शन कंपनी के निजी प्रतिनिधि नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त, पूर्व उत्पाद सचिव मनोज कुमार और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त, वर्तमान में सेवानिवृत्त अमित प्रकाश को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।