• 2025-06-08

Jan Kalyan Morcha Raised Questions: जन कल्याण मोर्चा ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और पेयजल समस्या को लेकर उठाए सवाल

Jan Kalyan Morcha Raised Questions: आदित्यपुर में जन कल्याण मोर्चा की बैठक में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण और पेयजल समस्या को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर टाटानगर से खुलने वाले सभी यात्री गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
जन कल्याण मोर्चा ने निर्णय लिया है कि यदि एक महीने के अंदर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर टाटानगर स्टेशन से आने-जाने वाली सभी एक्सप्रेस और लोकल यात्री ट्रेन का ठहराव प्रारंभ नहीं हुआ तो 12 जुलाई 2025 को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन जाने के नई सड़क के पास बिना यातायात बाधित किए शांतिपूर्वक एक दिवसीय सांकेतिक धरना होगा।
बैठक में पेयजल आपूर्ति योजना पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। जन कल्याण मोर्चा ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना 2021 के 3 दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन यह योजना 5 वर्ष से भी अधिक विलंब में चल रही है।
जन कल्याण मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में पानी पर आधारित किसी भी उद्योग को नया लाइसेंस न दें। क्योंकि जल-जंगल और जमीन पर जनता का अधिकार है और कई जगह पेयजल की किल्लत है।

जन कल्याण मोर्चा ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और पेयजल समस्या को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए और पेयजल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।