• 2025-06-08

Jamshedpur Police In Action: परसुडीह पुलिस ने छिनतई मामले में 2 युवकों को किया गिरफ्तार, पर्स और नगद बरामद

Jamshedpur: जमशेदपुर की परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विगत 5 व 6 जून को परसुडीह क्षेत्र में हुए 2 अलग अलग छिनतई मामले का उद्भेदन करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व छीने हुए फोन, पर्स व नगद बरामद किया है।


परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर और हालुदबानी में 5 जून और 6 जून को बाइक सवार दो अपराधियों ने सुपर्णा करार व मीतु मुखर्जी को निशाना बनाते हुए पर्स छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन कर परसुडीह पुलिस ने बिरसनागर निवासी सौरभ झिंगन व परसुडीह निवासी रवि सुंडी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से छिनतई की घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, एक पर्स, मोबाइल फोन और ₹5200 नगद बरामद किया। 


इस संबंध में जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि सौरभ झींगन और रवि सुंडी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि सौरभ झींगन का पूर्व में भी अपराधीक इतिहास रहा है, फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।