• 2025-06-08

Jharkhand Poor Families Did Not Get Salt: झारखंड में गरीब परिवारों को 6 महीने से नहीं मिला नमक

Jharkhand Poor Families Did Not Get Salt: झारखंड के 65 लाख गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। सरकार द्वारा रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें प्रतिमाह मिलने वाले राशन के साथ 1 किलो नमक भी शामिल है। लेकिन बीते 6 महीनों से नमक का वितरण नहीं हो रहा है, जिससे गरीब परिवारों को परेशानी हो रही है।
दिसंबर में अंतिम बार मिला था नमक
पिछले वर्ष दिसंबर माह में अंतिम बार नमक का वितरण हुआ था, जिसमें लगभग 33 प्रतिशत लाभुकों को एक-एक किलो नमक मिला था। नमक वितरण योजना वित्तीय वर्ष 2011-12 में शुरू की गई थी, जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को प्रतिमाह एक किलो फ्री-फ्लो रिफाइंड आयोडीनयुक्त नमक का वितरण 1 रुपये किलो की दर से किया जाना है।
जुलाई में मिलेगा नमक
जेएसएफसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के फोर्थ क्वार्टर (जनवरी से मार्च) और वित्तीय वर्ष 2025-26 के फर्स्ट क्वार्टर (अप्रैल से जून) के नमक वितरण को लेकर टेंडर निकाला है। सरकार इन तीन माह के लिए 39000 मिट्रिक टन नमक की खरीद करेगी। जून में नमक खरीद की प्रक्रिया पूरी होगी, जिससे लाभुकों को जुलाई माह में ही नमक मिल पाएगा।
राज्य में प्रतिमाह 6500 मिट्रिक टन नमक की जरूरत
राज्य में प्रतिमाह 6500 मिट्रिक टन नमक की जरूरत है, जिससे गरीब परिवारों को नमक की आपूर्ति की जा सके। लेकिन नमक की खरीद और वितरण में देरी के कारण गरीब परिवारों को परेशानी हो रही है। सरकार को चाहिए कि वह नमक की खरीद और वितरण की प्रक्रिया को तेज करे, ताकि गरीब परिवारों को समय पर नमक मिल सके।