Murder In Ranchi: रांची के रातू पुलिस ने सिमलिया के बाघलता स्थित टोंगरी में नयाटोली निवासी बंधना उरांव (65 वर्ष) की हत्या का खुलासा कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जमीन विवाद में हत्या
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद था। मुख्य आरोपी छोटू कच्छप और अघनू मुंडा ने मृतक बंधना उरांव से 1.5 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट कराया था, लेकिन बंधना ने पूरी रकम दिए बिना पॉजिशन देने से मना कर दिया था। इससे जमीन की बिक्री में परेशानी होने लगी और छोटू ने बंधना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
छह लाख रुपये की सुपारी
छोटू और अघनू ने लोहरदगा निवासी अमन और कैलाश को बंधना को रास्ते से हटाने के लिए छह लाख रुपये की सुपारी दी थी। अमन और कैलाश ने घटना की शाम बंधना का गला दबाकर और पत्थर से सिर को कूच कर हत्या कर दी और शव को गांव में फेंक दिया।
पुलिस ने बरामद किया मोबाइल और रुपये
पुलिस ने चारों आरोपियों का मोबाइल और अमन के पास से आठ हजार रुपये तथा कैलाश के पास से 10 हजार रुपये बरामद किए हैं।
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मामले
अमन लकड़ा उर्फ अनीश उरांव उर्फ लंबू पर लोहरदगा के पुसो में हत्या सहित भंडरा व कुडू में तीन तथा सिसई में एक समेत कुल चार मामले दर्ज हैं।
रांची पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और रुपये बरामद किए हैं। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।