JMM Submitted A Memorandum To The Deputy Commissioner: जमशेदपुर अंचल अंतर्गत घाघीडीह क्षेत्र में भूमिज के जमीन की अवैध खरीद बिक्री की शिकायत को लेकर झामुमो संयोजक मण्डली द्वारा जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया है।
झामुमो जिला संयोजक मण्डली के जिला मुख्य संयोजक बाघराय मार्डी ने बताया कि अंचल कार्यालय के सीओ अपनी मनमानी कर रहे हैं और उक्त क्षेत्र में रैयतों की जमीन को चोरी छुपे बेचा जा रहा है
रैयतों के पास खतीयान मौजूद, लेकिन ऑनलाइन जांच में जमीन शून्य
बाघराय मार्डी ने कहा कि रैयतों के पास उनका खतीयान मौजूद है, लेकिन जब ऑनलाइन जांच की जाती है तो उसमें जमीन शून्य नजर आता है, जबकि रैयत ने जमीन बेची ही नहीं है। जब रैयत इसको लेकर जमीन नापी की अपील सीओ से करते हैं तो उन्हें नापी का तारीख भी मिलता है, लेकिन उक्त तारीख में नापी नहीं होती है।
भूमिज आदिवासी जमीनों को चोरी छुपे बेचा जा रहा है
झामुमो ने आरोप लगाया है कि यहां भूमिज आदिवासी जमीनों को चोरी छुपे बेचा जा रहा है और इस पर कार्रवाई की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी गई है। साथ ही आगे कार्रवाई नहीं होने पर मामले को राज्य के मुख्यमंत्री के पास लेकर जाने की बात कही गई है।
नापी कर रैयत को वापस करने की मांग
झामुमो ने मांग की है कि भूमिज की जमीन की नापी कर रैयत को वापस की जाए और अवैध खरीद बिक्री पर लगाम लगाई जाए। झामुमो का कहना है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे।
उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
झामुमो संयोजक मण्डली ने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। झामुमो का कहना है कि वे इस मामले में न्याय के लिए संघर्ष करेंगे और रैयतों के हक में कार्रवाई की मांग करेंगे।