• 2025-06-06

JAMSHEDPUR: पारडीह चौक पर प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

Jamshedpur: तमुलिया पारडीह चौक पर नशीली दवाई बचने और इसका संचय करने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

इन्हें बनाया गया है आरोपी

आरोपियों में बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक का मो. मेराज अली और सोनारी जाहिरा बस्ती का कैलाश ठाकुर शामिल है.

गुप्त रूप से मिली थी सूचना

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि 5 जून को गुप्त सूचना मिली थी पारडीह चौक के पास प्रतिबंधित नशीला दवाओं का संचय किया गया है. इसे बेचने की भी योजना बनाई गई है. इसके बाद पुलिस टीम की ओर से पारडीह चौक के पास छापेमारी कर मेराज अली और कैलाश ठाकुर को दबोच लिया गया.