• 2025-06-06

MP Vidyut Varan Mahto: चाकुलिया क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी: सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन को किया रवाना

MP Vidyut Varan Mahto: चाकुलिया क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए कोरोना काल से बंद पड़े टाटा चाकुलिया मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस दौरान विधायक पूर्णिमा दास और चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम समेत रेल के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
मजदूर वर्ग के लिए सहूलियत
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उन्होंने रेल के जी एम से इस संबंध में बात कर जल्द से जल्द इस ट्रेन को शुरू करने की पहल की, ताकि मजदूर वर्ग के लोगों को सहूलियत मिल सके। टाटा से चलकर चाकुलिया जाने वाली मेमू ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे टाटा से चाकुलिया के लिए रवाना होगी।
दूसरी ट्रेन भी शुरू
इसके अलावा, टाटा से चलकर चाईबासा जाने वाली मेमू ट्रेन भी आज रात 8:55 में खुलेगी। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि दोनों ट्रेन अपने-अपने दृष्टिकोण से अपने-अपने क्षेत्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।
सांसद की पहल
सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर रेलवे ने दोनों ट्रेनों को शुरू करने की मंजूरी दी है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी।
चाकुलिया क्षेत्र वासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर टाटा चाकुलिया मेमू ट्रेन और टाटा चाईबासा मेमू ट्रेन को शुरू किया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी।