Jamshedpur: जमशेदपुर से सटे गालूडीह स्थित बिरसा वाटर पार्क में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। इस बार एक मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान चतरा जिले के रहने वाले मिथुन कुमार की 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मिथुन कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जमशेदपुर आये थे। वे मानगो डिमना रोड स्थित अपने मामा के घर ठहरे हुए थे। सोमवार को परिवार के अन्य सदस्यों—राजा सिंह और गौरव सिंह के साथ कुल 12 लोग पिकनिक मनाने के लिए गालूडीह बिरसा वाटर पार्क पहुंचे थे।
परिवार के सभी लोग वाटर पार्क के वेभ पुल (वेव पूल) में मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान सृष्टि गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। परिवार के लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे पानी से निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाटर पार्क में सुरक्षा और रेस्क्यू से संबंधित कोई भी ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। ना तो वहां लाइफ गार्ड मौजूद थे और ना ही किसी तरह का प्राथमिक चिकित्सा या रेस्क्यू संसाधन मुहैया था। यही लापरवाही मासूम की मौत का कारण बनी।
गौरतलब है कि गालूडीह वाटर पार्क में इससे पहले भी वर्ष 2022 में एक युवक की वाटर स्लाइड से गिरने के कारण मौत हो गई थी। उस वक्त प्रशासन ने पार्क को सील कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद पार्क फिर से शुरू हो गया। अब एक बार फिर सुरक्षा के अभाव में जान चली गई है।
बताया जा रहा है कि यह पार्क उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) निवासी एक निजी कारोबारी द्वारा संचालित किया जा रहा है। परंतु सुरक्षा मानकों को लेकर अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पार्क में सुरक्षा के समुचित इंतज़ाम किए जाएं, अन्यथा पार्क को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए।