• 2025-06-05

Jamshedpur Eve-teasing Case: बाराद्वारी में ATM के भीतर युवती से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी एटीएम के भीतर बुधवार की देर शाम एक युवती से छेड़खानी करने और गाली-गलौज करने का एक मामला सामने आया है. घटना के समय युवती अकेली ही एटीएम से रुपये निकालने के लिए गई हुई थी. इस बीच ही एक युवक पीछे से घुस गया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा था.

आरोपी है अजय पाठक

घटना के संबंध में थाने तक शिकायत पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी अजय पाठक के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. भुक्तभोगी युवती भालुबासा की रहने वाली है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.