• 2025-06-04

Weapons: बेतिया में दबंगई का तांडव,बीच सड़क पर लहराया हथियार

weapons: बिहार के बेतिया में की देर रात में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति द्वारा बीच सड़क पर हथियार लहराने और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स सरकारी बस स्टैंड का इंचार्ज है. जो हथियार के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करता दिख रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब नागालैंड से आए एक यात्री गुलाब अली अपनी मां के साथ बेतिया बस स्टैंड पहुंचे थे. उसी दौरान, आरोपी दबंग ने उनके भाई के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब गुलाब अली ने इसका विरोध किया. तो आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की.हमले में गंभीर रूप से घायल गुलाब अली को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान जब मोहल्ले के कुछ लोग बीच-बचाव करने पहुंचे. तो दबंग ने उन पर भी राइफल तान दी. करीब एक घंटे तक आरोपी खुलेआम सड़क पर तांडव करता रहा और राहगीरों के बीच दहशत का माहौल बना रहा।

सूचना मिलते ही मौके पर बेतिया के डीएसपी विवेक कुमार दीप पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी के पास जो हथियार था वह लाइसेंसी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में हथियार लहराकर कानून को हाथ में लेना कितना जायज है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है." यह देखना अब अहम होगा कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है और प्रशासन इस दबंगई के खिलाफ क्या कदम उठाता है।