• 2025-06-03

Four Vicious Criminals Arrested: हथियार के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,दो बंदूक, छह जिन्दा गोली, तीन स्मार्टफोन, दो बाईक बरामद

Four Vicious Criminals Arrested: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.हथियार के साथ चार शातिर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. अपराधियों के पास से दो बंदूक, छह जिन्दा गोली, तीन स्मार्टफोन, दो बाईक बरामद हुआ है.गिरफ्तार अपराधियों की धनबाद में डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी थी.बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बनाई थी.
माइक्रो फाइनेंस में प्रवेश से पूर्व चारों पुलिस के हत्थे चढ़ गए.इस गिरोह के तीन औऱ अपराधी भी थे जोकि इस घटना में गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते.धनबाद आने के क्रम में उन्हें बिहार पुलिस गिरफ्तार कर ली. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी बैंकमोड थाना क्षेत्र में एक माईको फाईनेन्स कंपनी में डकैती करने वाले है। डकैती को रोकने एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया.

छापेमारी टीम द्वारा माईक्रो फाईनेन्स कंपनी में प्रवेश करने के पूर्व चारो अपराधकर्मियों को अवैध पिस्टल, कट्टा, गोली एवं चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकड लिया गया। पकड़े गये अपराधकर्मियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि पुरुलिया जेल में बंद गुड्डु उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद के निर्देशानुसार बैंकमोड थाना क्षेत्र के एक माईक्रो फाईनेन्स कंपनी में डकैती करने आये थे। माईक्रो फाईनेन्स कंपनी में डकैती हेतु घुसने के पूर्व ही छापामारी दल के द्वारा घेराबंदी कर सभी अपराधकर्मियो को पकड लिया गया तथा डकैती की योजना को विफल कर दिया गया.

इसी गिरोह के अन्य तीन अपराधकर्मी बिहार में यहाँ की घटना में शामिल होने के लिए आने क्रम में बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी कई बैंक डकैती/आभुषण दुकान में डकैती की घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है जिसमें सबसे महत्वपुर्ण पुरुलिया जिले में अगस्त 2023 में सेनको गोल्ड आभुषण दुकान में 8 करोड रु० मुल्य के आभुषणो की डकैती की गयी थी.

इस कांड में इस गिरोह का सरगना गुड्डु उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद वर्तमान में पुरुलिया जेल में बंद है तथा दुसरा सबसे महत्वपुर्ण व्यक्ति करमजीत सिंह सिद्ध है जो वर्तमान में यहाँ गिरफ्तार हुआ है।