Murdered In Rohtas: रोहतास के बिक्रमगंज में एक बीएमपी के रिटायर हवलदार अंबिका पांडे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि रिटायर हवलदार अपने पड़ोस के ही अरुण पांडे के कैंपस में गए हुए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई।
मृतक अंबिका पांडे की उम्र 80 साल थी और वह अपने पड़ोसी के कैंपस में अक्सर जाया करते थे। कल भी वे अरुण पांडे के हाता में गए हुए थे, लेकिन रात में नहीं लौटे। आज सुबह भी जब नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की, तब पता चला कि उनकी लाश परिसर में पड़ी हुई है।
सूचना पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है।
वैसे परिजन फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं न कहीं संपत्ति का विवाद हो सकता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
फिलहाल स्पेशल की टीम छानबीन कर रही है और पुलिस ने मृतक बुजुर्ग अंबिका पांडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
बताया जाता है कि जिस अरुण पांडे के हाता में अंबिका पांडे की हत्या हुई है, उसके बेटे विकेश पांडे ने पहले अपने दादा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब सवाल उठता है कि 80 वर्षीय अंबिका पांडे की हत्या क्यों की गई? पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।