• 2025-06-03

Jamshedpur Water Initiative: मायुमं सुरभि शाखा द्वारा चार स्थानों पर स्थापित की गईं पांच स्थायी अमृत धाराएं

जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने मंगलवार को चार स्थानों पर पांच स्थायी अमृत धारा जल स्टॉल स्थापित किए। ये सीतारामडेरा राजकीय विद्यालय (दो यूनिट), गोलमुरी, भुइयांडीह और खरसावां में शुरू किए गए, ताकि गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। अमृत धारा का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष ने किया
इस पहल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) ने किया।
इस अवसर पर मोहित मुनका, अश्विनी अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, सन्नी संघी, हर्ष मुनका और राहुल चौधरी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, साथ ही कविता अग्रवाल, रजनी बंसल, डॉ रुचिता अग्रवाल, मेघा जैन और अनीता अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।