जमशेदपुर शहर धीरे-धीरे ओल्ड एज होम में तब्दील होता जा रहा है। एसएनटीआई के पूर्व अधिकारी रवि शंकर का कहना है कि उच्च शिक्षा और स्थानीय रोजगार के अभाव में युवा माता-पिता को पीछे छोड़कर अन्य शहरों का रुख कर रहे हैं।
एसएनटीआई के पूर्व अधिकारी रवि शंकर ने सोमवार को अविनाश नगर स्थित जीवन ज्योति संस्था की बैठक में कहा कि जमशेदपुर में उच्च शिक्षा और बेहतर रोजगार के अवसरों की कमी के कारण युवा अपने माता-पिता को छोड़कर शहर से बाहर जा रहे हैं। इसका असर यह हो रहा है कि शहर धीरे-धीरे ओल्ड एज होम की तरह बनता जा रहा है। उन्होंने इसे जीवन ज्योति के लिए एक बड़ी चुनौती बताया। बैठक में रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने बुजुर्गों के एकाकीपन को दूर करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत पर जोर दिया।
जीवन ज्योति संस्था का गठन बुजुर्गों की देखभाल और उनके कल्याण के उद्देश्य से किया गया है। आरबी सहाय ने बताया कि आज कई बुजुर्ग अपने घरों में प्रताड़ित हो रहे हैं, ऐसे में जीवन ज्योति उनकी सहायता के लिए आशा की किरण बनेगी। संस्था समय समय पर योगाभ्यास, स्वास्थ्य शिविर और लाइफ मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि बुजुर्ग अपने खाली समय को सकारात्मक गतिविधियों में व्यतीत कर सकें। इस बैठक में मनोज मिश्रा, रवि शंकर, आरबी सहाय, पीपी घाटुकरी, महेश चौबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।