जमशेदपुर:सुंदरनगर थाना क्षेत्र के व्यंगविल गांव में खाता संख्या 158 और प्लॉट संख्या 1158 में स्थित करीब 7 एकड़ सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की कोशिशों के खिलाफ ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। सोमवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और अविलंब कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से भू-माफिया इस जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं और कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा भी कर चुके हैं। इस बाबत कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने कहा कि यह जमीन सरकारी है और बिना ग्रामसभा की अनुमति के किसी भी तरह का अतिक्रमण पूरी तरह अवैध है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण जिला उपायुक्त और मुख्यमंत्री से मिलकर आंदोलन करने को विवश होंगे।