• 2025-06-03

Jamshedpur MGM Hospital: एमजीएम अस्पताल साकची से ओपीडी शिफ्ट, भवन निर्माण पर लटका संकट: 24 माह में सिर्फ 20% काम, मानसून से पहले डेडलाइन खतरे में

Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल साकची से मेडिसिन विभाग की ओपीडी को छोड़कर सभी ओपीडी को डिमना में शिफ्ट कर दिया गया है। एमजीएम अस्पताल साकची को जनवरी में ही पूरी तरह से डिमना में शिफ्ट करना था, लेकिन पानी की समस्या के कारण इसमें काफी देर हो गई। ऐसे में साकची अस्पताल के नए भवन के निर्माण में और देर होगी। पूर्व डीसी अनन्य मित्तल के संज्ञान लेने के बाद सभी ओपीडी और ऑफिस को वहां शिफ्ट करा दिया गया, लेकिन अबतक वार्डों को शिफ्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर, मेस और लॉन्ड्री की सुविधा डिमना में शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में वहां वार्ड नहीं चलाया जा सकता है। अस्पताल शिफ्ट नहीं होने के कारण एमजीएम के साकची परिसर में भवन निर्माण करने वाली कंपनी केएमवी का काम सुस्त पड़ गया है। 350 करोड़ में केएमवी कंपनी को भवन बनाना है। 2023 में इसका काम शुरू हुआ था और 30 महीने में काम पूरा होना था। लेकिन 24 महीने से अधिक हो गए, 20 फीसदी भी काम नहीं हुआ है। कंपनी के लोगों ने कहा था कि अस्पताल को मार्च तक खाली कर दिया जाएगा तो भवन को गिराकर बेसमेंट के लिए गड्ढा खोदा जाएगा। मानसून आने के पहले ये सभी काम कर लेना होगा नहीं तो बारिश में नहीं हो पाएगा। अस्पताल अबतक पूरी तरह खाली नहीं हो सका है। ऐसे में कंपनी भवन गिराने और निर्माण का काम नहीं शुरू कर पा रही है। बचे पांच माह में 80 फीसदी काम नहीं हो सकेगा।