Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, किशोरी 25 मई को अपनी सहेली का जन्मदिन मनाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने पहले तो उसे खुद से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 1 जून को सोनारी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान पुलिस को एक अज्ञात युवक के मोबाइल नंबर का सुराग मिला है, जिससे किशोरी के संपर्क में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही उस युवक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि किशोरी को जल्द से जल्द सुरक्षित खोज निकाला जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में लोगों में चिंता का माहौल है।