Ranchi: पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को
गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी (त्रितीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) का सक्रिय
उग्रवादी सदस्य सुमित लहरी बुढ़मू व बड़कागांव थाना के सीमावर्ती इलाके में छिपकर
अपने घायल पैर का इलाज करा रहा है. सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई हेतु
पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में एक विशेष
छापामारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी में दो उग्रवादी गिरफ्तार
छापामारी टीम ने ग्राम बिंजा में
कार्रवाई करते हुए सुमित लहरी (उम्र 19 वर्ष)
को घायल अवस्था में पकड़ा, जिसके
दाहिने पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था. गिरफ्तारी के बाद सुमित की निशानदेही पर उसी
गांव के मनु सिंह उर्फ अभिमन्यु को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चिड़िया मारने वाले देसी हथियार के साथ
गिरफ्तार किया गया.
सुमित लहरी पर कई गंभीर आपराधिक
मामले दर्ज
सुमित लहरी वर्ष 2024 में बुढ़मू थाना से जेल जा चुका है और रिहाई के
बाद टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के साथ मिलकर उग्रवादी घटनाओं को अंजाम
देने लगा. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी,
आगजनी, तोड़फोड़
और गोलीबारी जैसी गंभीर धाराओं के तहत बड़कागांव और बुढ़मू थानों में कई मामले
दर्ज हैं. दिवाकर गंझू की गिरफ्तारी के बाद वह खुद को एरिया कमांडर बनाने के लिए
लगातार वारदातें कर रहा था.
जब्त सामान व पूर्व कांड का विवरण
पुलिस ने छापेमारी में एक पिस्टल,
दो जिंदा गोली, एक चिड़िया मारने वाला हथियार, तीन टीएसपीसी पर्चे और दो मोबाइल जब्त किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों
पर पहले से कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बड़कागांव थाना कांड संख्या 187/24, 12/23, 316/24 और बुढ़मू थाना कांड संख्या 45/24 व 35/25 शामिल
हैं.
पुलिस की बड़ी उपलब्धि
एक सप्ताह पूर्व इसी छापामारी दल ने
टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू और एक अन्य सदस्य को भी अवैध हथियारों के
साथ गिरफ्तार किया था. रांची पुलिस की इस लगातार कार्रवाई को उग्रवाद विरोधी
अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.