Jamshedpur: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार खरीद बिक्री करते हुए पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहरुख खान, ललित यादव और राकेश कुमार शामिल है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक मरीन ड्राइव के समीप अवैध हथियार लेकर घूम रहे है और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की और तीनों को हथियार के साथ धर दबोचा।
तीनों अभियुक्तों के पास से एक लोडेड देशी ऑटो पिस्टल एवं मैगजीन में लगा हुआ दो राउंड जिंदा गोली और एक देशी कट्टा एवं एक राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।