• 2025-06-01

Created Ruckus In Ranchi: रांची में सरना धर्मावलंबियों ने किया हंगामा

Created Ruckus In Ranchi: राजधानी रांची के बेड़ो थाना में शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे सरना धर्मावलंबियों ने हंगामा किया। इस दौरान करीब 250 ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और पथराव भी किया


यह पूरा मामला थाना क्षेत्र स्थित महादानी मंदिर परिसर के पास सरना की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने से जुड़ा हुआ है। अतिक्रमण हटाने के लिए लाए गए निजी जेसीबी के चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ग्रामीणों ने बेड़ो थाना पहुंचकर हंगामा किया।

मामले में डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पुलिस ने उग्र लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ प्रताप मिंज ने 24 घंटे के अंदर सरना स्थल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया।

सरना धर्मावलंबियों ने महादानी मैदान स्थित सरना स्थल का अतिक्रमण किए जाने के विरोध में सम्मेलन का आयोजन किया और स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। सरना स्थल पर अतिक्रमण मुक्त करने की मांगों के साथ सरना स्थल महादानी मैदान में बेड़ो के पहान और पुजार ने पूजा-अर्चना कर झंडा गड़ी की।

दिन भर प्रशासन व सरना धर्म के अगुवा के बीच वार्ता चलती रही। देर शाम सीओ प्रताप मिंज व डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ग्रामीणों को समझाते रहे। सीओ ने कहा कि सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर चिह्नित कर दिया जाएगा।

सीओ ने बताया कि सरना स्थल के नाम पर एक एकड़ पांच डिसमिल भूमि दर्ज है। इसके बाद सरकारी भूमि है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सरना स्थल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

सरना धर्मावलंबियों के हंगामे के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सीओ ने 24 घंटे के अंदर सरना स्थल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया है। अब देखना यह है कि प्रशासन अपने आश्वासन को पूरा करता है या नहीं।