• 2025-06-01

Koderma: चांदेडीह में 4 वर्षीय प्रतीक की मौत का मामला गर्माया, कब्र से निकाला गया शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र के चांदेडीह में 4 वर्षीय मासूम प्रतीक कुमार की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बीते 18 मई को घर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में प्रतीक का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद शव को जल्दबाजी में दफना दिए जाने से मामला और अधिक संदेहास्पद हो गया।

एक-दूसरे पर गंभीर आरोप


मामले में दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चांदेडीह निवासी इंद्रदेव साव ने मृतक के परिजनों पर बच्चे की डायन बिसाही के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, मृतक के परिवार ने इसका खंडन करते हुए उल्टा इंद्रदेव साव पर ही बच्चे की हत्या कर गड्ढे में फेंकने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामला थाना पहुंचने के बाद कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने थानेदार को दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

कब्र से निकाला गया शव, की जाएगी न्यायिक जांच

रविवार को कोडरमा अंचलाधिकारी हलधर सेट्ठी को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त कर थाना प्रभारी अरविंद कुमार की निगरानी में प्रतीक का शव कब्र से बाहर निकाला गया। मजिस्ट्रेट हलधर सेट्ठी ने जानकारी दी कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि बच्चे की मौत सामान्य थी या हत्या की गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया है। वहीं, घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और सभी लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि बच्चे की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।

मजिस्ट्रेट का बयान

मजिस्ट्रेट हलधर सेट्ठी ने बताया कि शव को नियमानुसार कब्र से निकाल लिया गया है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही मौत के कारणों की पुष्टि करेगी। उन्होंने कहा कि मामले में पूरी तरह से न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।