• 2025-05-31

Died During Treatment At MGM Hospital : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में यूवती कि इलाज के दौरान मौत

Died During Treatment At MGM Hospital : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में यूवती कि इलाज के दौरान मौत हो गई, परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, वहीं अस्पताल परिसर में डॉक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा किया, परिवार के लोगों का आरोप है, कि यूवती मरीज को किसी बड़े डॉक्टर ने नहीं देखा, जूनियर डॉक्टरों के हवाले अस्पताल कर दिया गया है.

गलत दवा देने से यूवती मरीज की मौत हुई है, परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप लगया है, अस्पताल में बड़े डॉक्टर के लिस्ट लगे हुए हैं मगर एक भी बड़े डॉक्टर अस्पताल में नहीं है .

जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल हर समय अपने किसी ना किसी कारनामो से सुर्खियों मे रहता हैँ, आज भी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगा हैँ, वंही मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल परिसर मे हंगामा किया.

मृतक यूवती के परिजनों की शिकायत थी कि महिला ज़ब अस्पताल आई तो किसी बड़े डॉक्टर ने उसे सही ढंग से इलाज नहीं किया जिस कारण यूवती की मौत हो गईं, वंही यूवती के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैँ, आप को बता दें कि यूवती सराइकेला की रहने वाली थी, बेचैनी महसूस होने पर सदर अस्पताल सराइकेला ले जाया गया.

जंहा से डॉक्टर ने उसे एमजीएम भेज दिया, परिजनों का कहना हैँ ज़ब से उसे एमजीएम लाया गया तब से केवल जूनियर डॉक्टरों ने ही इलाज किया, कोई बड़े डॉक्टर ने देखने तक नहीं आए, जिससे यूवती की मौत हो गईं, वंही हंगामा कर रहें परिजनों को पुलिस ने काफी समझा बुझा कर शांत किया, उसके बाद पुलिस ने यूवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैँ, और मामले की छानबीन कर रही हैँ।