Seraikela: जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सरायकेला पुलिस ने शुक्रवार की रात विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में की गई, जिसमें जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई।
अभियान में कुल 167 पुलिसकर्मियों की 24 टीमें शामिल थीं, जिन्होंने 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 25 वांछित अपराधियों एवं वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 109 आरोपपत्रित अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफाजुल हक, अमुल्य दास, गाजी नायक, साकेत जैन, सद्दाम हुसैन, रोहिना गोप, राजकुमार गोप, मोटा उराँव, रतन नाग, माहिपाल सिंह उर्फ पप्पु और अन्य शामिल हैं। ये सभी आरोपी विभिन्न गंभीर अपराधों में वांछित थे और लंबे समय से पुलिस की नजर में थे।
गिरफ्तार अपराधियों में से:
39 आर्म्स एक्ट, 31 एनडीपीएस एक्ट, 05 हत्या, 04 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांड तथा 04 नक्सल कांडों में आरोपित हैं।
एसपी लुणायत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी थाना प्रभारियों और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस की इस त्वरित और सघन कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और प्रशासन की सराहना की जा रही है।