• 2025-05-30

Reduce Global Warming: पर्यावरण सप्ताह पर पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पृथ्वी बचाओ सप्ताह के प्रथम दिन मे 100 पौधों एवं 200 बीज बॉल का वितरण किया गया

Reduce Global Warming: सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में पृथ्वी बचाओ सप्ताह के प्रथम दिन लगभग 100 से भी ज्यादा पौधों का वितरण किया गयाएवं 200 बीज बॉल का वितरण किया गया।

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सात दिवसीय पर्यावरण सप्ताह पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पृथ्वी बचाओ सप्ताह मना कर आज 200 बीज बॉल एवं 100 फलदार पौधों का वितरण किया गया। लोगों को बीज बॉल बनाकर नदी के किनारे एवं खाली झाड़ी नूमा मैदाने लॉन्ग ड्राइव में जाने के समय सड़क के आसपास सरकारी जमीन पर इस तरह बीज बॉल फेंकना कारगर रहेगा। बीज बॉल को फेंकते समय मन में एक भाव लेना है "हे परम पुरुष तुम्हारी संपत्ति तुम्हारी ही गोद में तुमको समर्पित कर रहे हैं इसे शक्ति प्रदान करे " बीज बॉल हम 365 दिन हम प्राकृतिक के गोद में डाल सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का कोई ऋतु का पाबंदी नहीं है ।

सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति (गदरा शिव मंदिर के पास) में प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बांटे जाएंगे पौधे।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

 आनंद मार्ग का कहना है कि जब तक हम पेड़ पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य-मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है ,नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं ,हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए , मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है।