• 2025-05-30

Threatened PM Modi Was Arrested: प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देने वाला बिहार भागलपुर के सुल्तानगंज से गिरफ्तार

Threatened PM Modi Was Arrested: प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देने वाला बिहार भागलपुर के सुल्तानगंज से गिरफ्तार 71 साल के बुजुर्ग को दुश्मनी की वजह से फसाने के लिए उठाया था कदम .


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज महेशी से पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे पर आने को लेकर जान से मारने की धमकी देने वाला एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पकडे गए युवक महेशी के रहने वाले समीर कुमार रजंन है । जान से मारने की धमकी की जानकारी सुरक्षा एजेंसी को प्राप्त हुई । जांच के क्रम में सामने आया कि मंटु चौधरी नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरा के दौरान जान से मारने की धमकी दी है । सूचना को वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गयी ।
एसएसपी ने मामले में त्वरित संज्ञान में लेकर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम गठित किया गया । और 71 वर्षीय मंटु चौधरी को हिरासत में लिया गया । मंटु चौधरी मैट्रिक भी पास नही है और छोटा मोबाइल इस्तेमाल करता है ।

मंटु चौधरी ने बताया कि भतीजा समीर कुमार रजंन के साथ उसका जमीनी विवाद चलता है और वह बडा मोबाइल इस्तेमाल करता है और फसाने के लिए उसने ऐसा किया होगा ।
इसके बाद पुलिस ने समीर को हिरासत में लिया और उसके मोबाइल का जांच पड़ताल किया । जिसमें पाया गया कि उसका मोबाइल उसके फिंगर प्रिंट से खुलता है और मोबाइल में वह वाटसअप मिला उसके द्वारा वीपीएन नबंर का इस्तेमाल कर वाटसअप किया गया है । जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है और समीर कुमार रजंन को गिरफ्तार कर लिया है ।