• 2025-05-29

Jamshedpur Sonari Peace Committee Meeting: बकरीद पर्व के मद्देनजर सोनारी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, सभी समुदायों से शांति और भाईचारे की अपील

Jamshedpur: बकरीद पर्व के मद्देनज़र सोनारी थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न समुदायों से सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक वातावरण में मनाने को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक के दौरान सभी समुदायों के लोगों ने आपसी भाईचारे को बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।


सोनारी थाना प्रभारी के सरयू आनंद ने बैठक में उपस्थित लोगों से पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा, लेकिन समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से ही त्योहारों का असली आनंद लिया जा सकता है।

बैठक के अंत में आपसी सहयोग और संवाद बनाए रखने का संकल्प लिया गया ताकि क्षेत्र में सौहार्द का वातावरण बना रहे और बकरीद पर्व शांति और उत्साह के साथ संपन्न हो।