Maoist Naxalite: लातेहार पुलिस को एक माओवादी नक्सलियो के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है माओवादियों के भारी मात्रा में बम , राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किया है । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी नेतरहाट थाना क्षेत्र चोरहा दौना जंगल मे नक्सली बम और हथियार छुपाने की सूचना मिली थी ।
सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई टीम में एसएसबी , आईआरबी और जिला पुलिस बल शामिल थी पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना जंगल मे सर्च अभियान चलाया ।
जहा पुलिस सर्च अभियान के दौरान 1 केन बम 5 किलो का , एक 7 . 62 का एसएलआर राइफल , 9 एमएम का 1 करवाईन , 7 . 62 एमएम का 150 जिंदा कारतूस , 5 . 56 एमएम का 4 जिंदा कारतूस , 9 एमएम का 79 जिंदा कारतूस , 7 . 62 एमएम का 4 मैगजीन , 9 एमएम का करवाईन का मैगजीन , 9 एमएम का राइफल का मैगजीन के कभर , पाउच 1 , सोलिंग कड़ी 2 , राइफल साफ करने वाला 1 तेल , 1 स्टील का केन बरामद किया है । गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में माओवादी के 5 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर मनीष यादव को मार गिराया था
वही 10 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया था । वही एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिली थी माओवादियों के द्वारा भारी मात्रा में हथियार रखे जाने की सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई और टीम ने छापेमारी कर हथियार और बम बरामद किया है या पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है ।