• 2025-05-28

Jharkhand News: स्वर्णरखा नदी पर बना पुल की स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है

Jharkhand News: सरायकेला जिले के कांड्रा- चांडिल मार्ग पर मनिकुई के पास स्थित स्वर्णरखा नदी पर बना पुल अपने दिन बहुरने की बाट जोह रहा है. पुल की स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है और सड़क पर जगह- जगह सरिया निकल आया है. पुल के दोनों छोर पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन इस पुल के ऊपर दुर्घटनाएं घटित हो रही है.


बावजूद इसके ना तो सरिया को ढकने का काम किया जा रहा है और ना ही पुल की दशा सुधारने के प्रति पथ निर्माण विभाग दिलचस्पी दिखा रहा है. वहीं चांडिल से लेकर गिद्दीबेड़ा टॉल तक पूरे मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जगह- जगह उभर आए सरिया के कारण विशेष कर दो पहिया वाहन चालक आए दिन गिर जा रहे हैं और पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
अक्सर पुल के दोनों छोर पर छोटे वाहन फंस जाते हैं. बता दें कि इस मार्ग पर काफी संख्या में भारी वाहनों का भी परिचालन होता है और यह मार्ग बंगाल को जोड़ने का काम करता है.
जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भारी मालवाहक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. इससे पुल की स्थिति धीरे- धीरे और जर्जर होती जा रही है. ऐसा नहीं है कि इस बात की खबर पथ निर्माण विभाग या जिला प्रशासन को नहीं है. लेकिन वर्तमान में इस पर किसी का ध्यान नहीं जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है.
वैसे चांडिल तक यदि आपको इस मार्ग से सफर करना हो तो अपना बीमा जरूर करवा लें क्योंकि इस मार्ग पर बड़े धोखे हैं कहीं भी अपनी जान पर आफत आ सकती है.