• 2025-05-27

Finance Commission Reached Ranchi: 16वें वित्त आयोग की टीम रांची पहुंची,चार दिवसीय दौरे पर आएगी

Finance Commission Reached Ranchi: 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची आएगी। टीम के लिए स्थानीय रेडिशन ब्लू में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

दौरे का कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के अनुसार रांची पहुंचने के बाद वित्त आयोग की टीम पतरातु डैम का भ्रमण करेगी। वहां मनोरंजन का लुत्फ उठाने के बाद बिरसा मुंडा म्युजियम का अवलोकन करेगी। जेल स्क्वायर में लोक नृत्य का आनंद लेगी।

बैठक और चर्चा

आयोग की टीम 29 मई को देवघर जाएगी। वहां वित्त आयोग की टीम प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसमें देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ जिले के जिला परिषद अध्यक्ष, एक मुखिया व एक प्रमुख शामिल होंगे।

30 मई को वित्त आयोग के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ रांची में निकाय के प्रतिनिधियों, फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेगी। फिर राज्य सरकार के साथ बैठक करेगी। इसमें वित्त मंत्री, मुख्य सचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

राज्य सरकार की मांगें

जानकारी के अनुसार वित्त आयोग की टीम के साथ होने वाली बैठक में राज्य सरकार केंद्रीय करों में झारखंड की हिस्सेदारी 41 से 50 फीसदी बढ़ाने की मांग करेगी। झारखंड सरकार द्वारा किए जा रहे होम वर्क में खनन क्षेत्रों के विकास, जल संरक्षण और सिंचाई, खनन और उसकी ढुलाई से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से अतिरिक्त सहायता की मांग की जाएगी। साथ ही झारखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी आयोग की बैठक होगी।

रात्रि भोज और प्रस्थान

30 मई को राज्य सरकार द्वारा 16वें वित्त आयोग की टीम को रात्रि भोज दिया जाएगा। 31 मई की सुबह आयोग की पूरी टीम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।

16वें वित्त आयोग की टीम का झारखंड दौरा राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरे में आयोग की टीम राज्य सरकार के साथ बैठक करेगी और राज्य की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा करेगी। राज्य सरकार की मांगों को आयोग के समक्ष रखा जाएगा और आयोग की सिफारिशों से राज्य के विकास में मदद मिलेगी।