• 2025-05-23

Electricity Supply Will Be Disrupted: विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी , जानिए पूरी खबर

Electricity Supply Will Be Disrupted: जमशेदपुर के करनडीह और जुगसलाई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह एवं विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, जुगसलाई के अन्तर्गत 33 KV करनडीह एवं 33 KV जुगसलाई फीडर में 33/11 KV विद्युत् शक्ति उपकेंद्र, करनडीह में दोनों लाइन का लिंक बनाने हेतु AB स्विच एवं नया जम्पर लगाने का कार्य एवं विद्युत् शक्ति उपकेंद्र की निवारक रखरखाव का कार्य किया जाना है।


प्रभावित क्षेत्र
इस कार्य के कारण परसुडीह, बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह, मकदमपुर, गोलपहाड़ी, खासमहल, जुगसलाई, स्टेशन रोड, गुदरी मार्किट, चौक बजार, सम्पूर्ण जुगसलाई आदि क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिजली गुल रहेगी
24 मई 2025 को सुबह 08:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक (दो घंटा) विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के सभी विद्युत् शक्ति उपकेंद्र एवं सभी 11 KV फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल द्वारा यह कार्य विद्युत प्रणाली की निवारक रखरखाव और सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है। इससे भविष्य में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार होगा।

क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध है कि वे इस दौरान आवश्यक व्यवस्था करें और विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण होने वाली असुविधा के लिए क्षमा करें। विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल द्वारा यह कार्य क्षेत्र के हित में किया जा रहा है।