Jamshedpur News :मानगो डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के ओपीडी में समय पर नहीं पहुंचने पर मरीज और परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि बाद में मामला शांत हुआ. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर 11 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. जिससे आक्रोशित मरीज और उनके परिजन हंगामा करने लगे. अस्पताल उपाधीक्षक जुझार मांझी ने मामले की जानकारी प्राचार्य डॉ डी हांसदा को दी. मरीजों का आरोप था कि 12 बजे ओपीडी बंद हो जाता है, लेकिन डॉक्टर ओपीडी से नदारद हैं.
760 बेड वाले एमजीएम अस्पताल के नये भवन में मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन दी जायेगी. हर बेड तक पाइपलाइन से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में पाइपलाइन का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है.
गुरुवार को पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की टेस्टिंग की गयी. इस दौरान देखा गया कि मरीज के बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है या नहीं. फिलहाल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग सका है. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) या पीएसए प्लांट की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो सकी है.
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल को नये अस्पताल परिसर में शिफ्टिंग की प्रक्रिया तेज हो गयी है. गुरुवार को प्रशासनिक भवन की अलमारी, सर्जरी विभाग के बेड आदि को नये अस्पताल में शिफ्ट किया गया. पहले एक वाहन थे, गुरुवार को दो वाहनों से सामानों को शिफ्ट किया गया. वहीं एमजीएम अस्पताल के बी-ब्लॉक को घटना के बाद पूरी तरह खाली कर ए-ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है.