• 2025-05-23

International Yoga Day:सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चे 11 जून को रचेंगे इतिहास

International Yoga Day: राज्य के बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा योगमय झारखंड 2025-26 कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत 11 जून को राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा. इस दौरान लाखों विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों में एक साथ सूर्य नमस्कार कर इतिहास रचेंगे. यह सूर्य नमस्कार प्रातः 7:15 से 8 बजे तक होगा.

सूर्य नमस्कार के दौरान छात्र योग प्रोटोकॉल अभ्यास भी करेंगे, जिसमें कुल 32 योगाभ्यास शामिल है. योग के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने और योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 जून को सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ‘योग क्लब’ का गठन किया जायेगा. इस क्लब में 7 सदस्य होंगे. प्रधानाध्यापक इसके अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सचिव, बाल संसद के प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सदस्य के अलावा योग के प्रति रूचि रखने वाले दो अन्य छात्र इसके सदस्य होंगे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19 और 20 जून को योग आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इनमें विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी. इन प्रतोयोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.