जमशेदपुर मे आज दो कॉलेज के छात्रों मे जमकट मारपीट का मामला सामने आया हैँ, जंहा मानगो वर्कर्स कॉलेज परिसर के बाहर गुरुवार को उस समय अफरातफरी माहौल बन गया, जब को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया. देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि एक पक्ष के छात्रों ने अपने समर्थन के अलावा कुछ बाहरी युवकों को बुला लिया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दो छात्रों की जमकर पिटाई कर दी,
जानकारी के अनुसार, को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के लिए वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था, यहां किसी बात को लेकर छात्रों के बीच कहासुनी हो गईं, जिसने बाद में मामला हिंसक रूप ले लिया. एक छात्र ने फोन कर कुछ बाहरी युवकों को बुला लिया. वे युवक जैसे ही मौके पर पहुंचे, उन्होंने दो छात्रों पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान लात, घूंसे और बेल्ट से दो छात्रों की पिटाई की गई हैँ,
घटना की सूचना पर मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस ने घायल छात्रों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की है. साथ ही कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावर युवकों की पहचान की जा सके. पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. मारपीट क्यों हुई और इसमें कौन लोग शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है कि बाहर से कौन लोग आए और छात्रों की पिटाई की, फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओ पर जाँच कर रही हैँ।